जयपुर: ERCP से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. ईसरदा बांध प्रोजेक्ट लेट हो सकता है. ईसरदा बांध ERCP प्रोजेक्ट का छठा पड़ाव है. किसानों को मुआवजे की मांग पर बांध का निर्माण कार्य बंद पड़ा है.
अरदन डेम का काम पिछली 8 मार्च से बंद पड़ा है. ठेका कम्पनी का बयान-'कहा समय पर काम होना मुश्किल है. ठेका कम्पनी को जनवरी, 2025 तक प्रोजेक्ट पूरा करना है. मुख्यमंत्री के सामने ठेका कम्पनी ने वायदा किया था.
#Jaipur: ERCP से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) March 23, 2024
लेट हो सकता है ईसरदा बांध प्रोजेक्ट, ERCP प्रोजेक्ट का छठा पड़ाव है ईसरदा बांध, किसानों को मुआवजे की मांग पर बंद पड़ा है...#ERCP @SureshRawatIN @OnlineKanhaiya @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/2usQfEzNtS
बीसलपुर के डाउन स्ट्रीम में बांध बनाया जा रहा है. मुख्य रूप से दौसा और सवाईमाधोपुर को पेयजल मिलना है. जलदाय विभाग और जल संसाधन विभाग की संयुक्त परियोजना है.