VIDEO: तबादलों पर रोक को लेकर बड़ी खबर, रोक के बाद APO करके या अन्य तरह से इस जगह पर पोस्टिंग ना करने के निर्देश

जयपुर: तबादलों पर रोक को लेकर बड़ी खबर सामने आई हैं. रोक के बाद APO करके या अन्य तरह से इस जगह पर पोस्टिंग ना करने के निर्देश दिए गए हैं. इस बारे में 23.03.2022 को परिपत्र जारी किया गया है. 

इस परिपत्र की पालना के निर्देश दिए गए है. रोक के बाद APO करके या अन्य तरह से, इच्छित जगह रिक्त पद पर तबादला/ पोस्टिंग की शिकायतें आती हैं. ऐसे में ARD प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता ने उच्च स्तरीय अनुमोदन के बाद निर्देश जारी किए है. 

रोक के बाद भी APO या अन्य तरह से पोस्टिंग का प्रकरण ध्यान में आया, तो इसका दायित्व होगा संबंधित विभागों का खुद का होगा. इसके लिए सभी विभागों के HOD/ ACS/ प्रमुख सचिव/ सचिव के नाम परिपत्र जारी किया.