दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली गारंटी, प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये

दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली गारंटी, प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को मिलेंगे 2500 रुपये

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपनी पहली गारंटी की घोषणा कर दी है. कांग्रेस की पहली गारंटी प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये मिलेंगे. 

इस दौरान कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि आज मैं यहां 'प्यारी दीदी' योजना का शुभारंभ करने आया हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हम महिलाओं को 2,500 रुपये देंगे और इसका फैसला कैबिनेट की पहली बैठक में ही किया जाएगा - उसी मॉडल पर जिसे हमने कर्नाटक में लागू किया था.

 

बता दें कि कांग्रेस हर दिन एक गारंटी की घोषणा करेगी. यह गारंटी कांग्रेस का बड़ा नेता करेगा. इसमें अशोक गहलोत, रेवंत रेड्डी, डीके शिवकुमार, सुखविंदर सिंह सुक्खू और अजय माकन जैसे नेता घोषणा करेंगे.