रमेश बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुई सीएम आतिशी, कहा-बुजुर्ग पिता को दी जा रही है गाली, काम के आधार पर मांगें वोट 

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election)  को लेकर सियासत तेज हो गई. BJP के दिल्ली कालकाजी सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भावुक हुई. आतिशी ने कहा कि बुजुर्ग पिता को गाली दी जा रही है. काम के आधार पर वोट मांगें. मेरे पिता जिंदगी भर शिक्षक रहे. आतिशी ने कहा कि मेरे पिता आज 80 साल के हैं. देश की राजनीति घटिया स्तर पर पहुंच चुकी है.

मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे:

CM आतिशी ने BJP नेता रमेश बिधूड़ी के उनके बारे में दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर कहा कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे, उन्होंने दिल्ली के हजारों मध्यम वर्ग, निम्न मध्यम वर्ग बच्चों को पढ़ाया है, आज वे 80 साल के हो गए हैं.चुनाव के लिए वे(रमेश बिधूड़ी) ऐसी घटिया हरकत करेंगे कि एक बुजुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे. इस देश की राजनीति इतने निचले स्तर तक गिर सकती है यह मैं कभी नहीं सोच सकती.

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर:

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर राजनीति जोरों पर है. अ​भी तक चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई. चुनाव आयोग इसी माह चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. फरवरी माह में दिल्ली विधानसभा चुनाव हो सकते है. लेकिन इससे पहले भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने में लगी हुई है. आज भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.