दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पहली लिस्ट जारी, विधानसभा चुनाव के लिए 29 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पहली लिस्ट जारी, विधानसभा चुनाव के लिए 29 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की पहली लिस्ट जारी की गई. विधानसभा चुनाव के लिए 29 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है. आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया को टिकट मिला है. बादली से दीपक चौधरी को प्रत्याशी बनाया. करोल बाग से दुष्यंत गौतम चुनाव लड़ेंगे.

भाजपा की 29 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी: 
-आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया प्रत्याशी 
-बादली से दीपक चौधरी प्रत्याशी 
-रिठाला से कुलवंत राणा प्रत्याशी 
-नांगलोई जाट से मनोज शौकीन प्रत्याशी 
-मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान प्रत्याशी 
-रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता प्रत्याशी 
-शालीमार बाग से रेखा गुप्ता प्रत्याशी 
-मॉडल टाउन से अशोक गोयल प्रत्याशी 
-करोल बाग से दुष्यंत कुमार प्रत्याशी 
-गौतम पटेल नगर से राजकुमार आनंद प्रत्याशी 

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति जोरों पर है. अ​भी तक चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. इससे पहले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई. चुनाव आयोग इसी माह चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. फरवरी माह में दिल्ली विधानसभा चुनाव हो सकते है. लेकिन इससे पहले भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी करने में लगी हुई है. आज भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. इससे पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी.