जयपुरः बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अव्यवहारिक निर्णय लेकर अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले. इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं, शिक्षकों की व्यवस्था नहीं की, कैसे पढ़ाई होती. कांग्रेस का बच्चों का भविष्य खराब करने का षड्यंत्र था.
पांचवीं तक अंग्रेजी नहीं पढ़ी, छठी क्लास से पढ़ाई करवाई. जब प्रारंभिक नींव मजबूत नहीं तो सफलता कैसे मिलेगी. समीक्षा का मतलब स्कूलों का ढांचा तैयार करने सहित कई बातों का निर्णय करेंगे. सरकार ने रोजगार की दृष्टि से टाइमबाउंड कैलेंडर जारी किया है.
सरकार जिले व स्कूले खत्म करने पर उतारूः
इससे पहले PCC चीफ गोविंद डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार संभाग, जिले व स्कूले खत्म करने पर उतारू है. शिक्षा विभाग तो यू टर्न का विभाग है. समीक्षा यह करनी चाहिए कि शिक्षा मंत्री की कुर्सी कैसे बचाई जाए. शिक्षा मंत्री को अनर्गल बयान के लिए किसने अधिकृत कर रखा है. मंत्रियों-विधायकों के बयान CMO से जारी होते है. गोवर्धन वर्मा का बयान भी CMO से जारी किया है. जबकि गोवर्धन वर्मा को पता ही नहीं कि उनके नाम से बयान जारी कर दिया. प्रेमचंद बैरवा पहले अपने दिल्ली वाले किस्से की समीक्षा कर ले. फिर बच्चियों की इंग्लिश मीडियम स्कूल की समीक्षा करना.