राजस्थान में निकाय चुनाव कराने को लेकर बड़ी खबर, बिना बोर्ड भंग किए 91 निकायों का पहले चुनाव कराने पर मंथन 

जयपुर: राजस्थान में निकाय चुनाव कराने को लेकर बड़ी खबर मिल रही है. एक साथ सभी निकायों के चुनाव कराने को लेकर बड़ी खबर है. राज्य सरकार मंथन कर रही है. बिना बोर्ड भंग किए 91 निकायों का चुनाव कराने को लेकर मंथन हो रहा है. 

इस नवंबर या दिसंबर में चुनाव कराने को लेकर मंथन हो रहा है. इन 91 निकायों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. अगले वर्ष जनवरी या फरवरी में खत्म हो रहा है. समय से पहले बिना वजह बोर्ड भंग करने में मुश्किल है. नगर पालिका अधिनियम के तहत मुश्किल है. 

इसलिए राज्य सरकार विचार कर रही है. बिना बोर्ड भंग कराए चुनाव कराने पर विचार हो रहा है. अन्य निकायों के साथ इन निकायों का भी चुनाव कराने पर विचार हो रहा है, जब इन निकाय बोर्ड का कार्यकाल खत्म होगा. तब से निर्वाचित बोर्ड काम कर सकेगा.