इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान में 60 दिन तक होगी नहर बंदी, रिलाइनिंग के चलते होगी नहर बंदी

इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़ी बड़ी खबर, राजस्थान में 60 दिन तक होगी नहर बंदी, रिलाइनिंग के चलते होगी नहर बंदी

जयपुर: इंदिरा गांधी नहर परियोजना से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. राजस्थान में 60 दिन तक नहर बंदी होगी. WRD की माने तो 30 दिन आंशिक और 30 दिन पूर्ण नहर बंदी होगी. 26 मार्च से 26 अप्रैल तक आंशिक नहर बंदी होगी. इस दौरान पेयजल के लिए नहर से 2 हजार क्यूसेक पानी मिलेगा. 

27 अप्रैल से 27 मई तक IGNP से पूर्ण नहर बंदी रहेगी. पूर्ण नहर बंद के दौरान भी जलदाय विभाग इंतजाम करेगा. जलदाय विभाग ने डिग्गियों को भरने का काम शुरू कर दिया है. 

राजस्थान और पंजाब में रिलाइनिंग के चलते नहर बंदी होगी. राजस्थान में सवा तीन किलोमीटर तक रिलाइनिंग होनी है. जबकि पंजाब में 16 किलोमीटर तक रिलाइनिंग होनी है.