जयपुरः जयपुर की 'लाइफ लाइन' से जुड़ी बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. इसी सप्ताह के भीतर बीसलपुर बांध के लबालब होने की उम्मीद जताई जा रही है. बांध में पानी की आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड़ में आ गया है. किसी भी समय चादर चलने की संभावना को देखते हुई तैयारी शुरू कर दी गई है.
चादर चलने के साथ ही अधिकारी खुलने वाले गेटों की जांच में जुट गए है. स्काडा सिस्टम के तहत बटन दबाते ही बीसलपुर बांध के गेट खुलेंगे. दरअसल बांध का वर्तमान जलस्तर 314.87 आरएल मीटर पहुंचा गया है. बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई बढ़कर 3.50 मीटर पहुंच गई है.
ऐसे में बीसलपुर में आ रहे पानी की हर एक घंटे में मॉनिटरिंग की जा रही है. बांध के भराव क्षेत्र में बेड़च, मेनाली और बनास नदी से पानी आ रहा है. बीसलपुर बांध पर अब तक 6 बार खुशखबरी की चादर चल चुकी है. बांध ओवरफ्लो होने के चलते पिछली बार वर्ष 2022 में चादर चली थी.