जयपुर में ट्रैफिक समस्या के निदान से जुड़ी बड़ी खबर, ई-रिक्शा के जोन निर्धारण का नोटिफिकेशन जारी

जयपुर में ट्रैफिक समस्या के निदान से जुड़ी बड़ी खबर, ई-रिक्शा के जोन निर्धारण का नोटिफिकेशन जारी

जयपुरः जयपुर में ट्रैफिक समस्या के निदान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. ई-रिक्शा के जोन निर्धारण का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जयपुर शहर में ई-रिक्शा के लिए कुल 6 जोन बनाए गए है. जोन 1 जयपुर उत्तर, जोन 2 जयपुर पूर्व, जोन 3 जयपुर सेंट्रल, जोन 4 जयपुर दक्षिण, जोन 5 जयपुर पश्चिम, जोन 6 मेट्रो जोन में निर्धारित किए गए. 

अब परिवहन की ओर से पालना करवाई जाएगी. ई-रिक्शा संचालन के लिए परिवहन जोन बनाए गए है. पुलिस थाना सीमा क्षेत्र के अनुसार यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए परिवहन जोन बनाए गए है. गुलाबी, हल्का हरा, आसमानी, केसरिया, हल्का पीला, सफेद कलर कोड बनाए गए है. ई-रिक्शा संचालन के लिए निषेध क्षेत्र का भी चयन किया गया है. 

रामनिवास बाग के पिछले गेट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग जवाहर सर्किल तक, टोंक रोड, रामबाग सर्किल से लक्ष्मी मंदिर सिनेमा तक, गांधीनगर मोड़ से जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर स्थित गांधी सर्किल तक, जनपथ रोड, भवानी सिंह रोड, पृथ्वीराज रोड, सीकर रोड पर खासा कोठी से रोड नंबर 14 तक, कालवाड़ रोड, चौंमूं सर्किल से 200 फीट बाईपास पुलिया तक और सिरसी रोड से 200 फीट बाईपास सिरसी पुलिया तक जोन बनाए गए है. 

ये एरिया रहेगा प्रतिबंधितः 
किशनपोल परिवहन जोन क्षेत्र के सीमावर्ती जोन हवामहल, सिविल लाइन, आदर्श नगर, मालवीय नगर में 500 मीटर तक संचालन की अनुमति होगी. मुरलीपुरा जोन में सीकर रोड से 14 नंबर VKI तक ई रिक्शा संचालन प्रतिबंधित होगा. एक जोन के ई रिक्शा को अन्य जोन में जाना प्रतिबंधित रहेगा.