जयपुर: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. दोनों मुख्य आरोपियों का मेडिकल कराया गया. SMS हॉस्पिटल के इमरजेंसी पहुंचकर पुलिस ने मेडिकल कराया. मेडिकल जूरिस्ट डिपार्टमेंट में दोनों आरोपियों का एक्सरे और ECG कराया गया.
आरोपियों के मेडिकल के दौरान इमरजेंसी के बाहर व्यवस्थाएं बेपटरी. सुरक्षा का हवाला देते हुए पुलिस ने मरीज और उनके परिजनों को बाहर रोका. 15 से 20 मिनट तक मरीज बाहर एंबुलेंस में इंतजार करते रहे.
#Jaipur: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) December 11, 2023
दोनों मुख्य आरोपियों का कराया गया मेडिकल, SMS हॉस्पिटल के इमरजेंसी पहुंचकर पुलिस ने कराया...#SukhdevSinghGogamedi #KarniSena @jaipur_police @ml_vikas
GogaMedi Murder Case Latest Update Live: https://t.co/59kujR1Yvp pic.twitter.com/RUbvWNX4I9
इस दौरान एक पेशेंट के कथित तौर पर इलाज में देरी से मौत हुई. हालांकि, इस पूरे मामले में इमरजेंसी मेडिसिन HOD डॉ.राजेश शर्मा ने कहा कि किसी भी मरीज को अंदर आने से नहीं रोका गया.