जयपुर: जल संसाधन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. जयपुर जिले के 9 बांधों पर चादर चली. छापरवाड़ा बांध में 17 फीट भराव पर 4 फीट की चादर चली. कानोता बांध में 17 फीट भराव पर आधा फीट की चादर चली. शील की डूंगरी में 15 फीट भराव पर दो फीट की चादर चली.
खेजड़ी बांध में 10.6 फीट भराव पर एक फीट की चादर चली. शिव की डूंगरी में 15 फीट भराव पर 5 फीट की चादर चली. हनुमानगढ़ सागर गागरडू में 9 फीट भराव पर 5 फीट की चादर चली. चंदलाई बांध में 10 फीट पर 5 फीट भराव की चादर चली. बांडोलाव नरेना में 7 फीट भराव पर चली आठ फीट की चादर चली. धोबोलाव बांध में 12 फीट भराव पर 4 फीट की चादर चली.
राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी किया. मानसून की झमाझम ने फिर रफ्तार पकड़ी. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया. पिछले 24 घंटे के दौरान (सवेरे 8.30 बजे तक) बारिश का आंकड़ा हुई. प्रदेश में एक स्थान पर अतिभारी और 15 स्थान पर भारी बारिश दर्ज हुई. दौसा में दर्ज हुई 6 इंच (158 एमएम) बारिश हुई. भरतपुर के बयाना में 98 एमएम बारिश हुई.
हनुमानगढ़ के रामगढ़ में 90 एमएम बारिश हुई. सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा में 83 एमएम बारिश हुई. जयपुर के किशनगढ़-रेनवाल में 82 एमएम बारिश हुई. जयपुर के जोबनेर में 71, बस्सी में 66 एमएम बारिश हुई. दौसा और जयपुर में बारिश का जोर रहा है. प्रदेश में 186 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई. राजस्थान में 42 बांधों में पानी की आवक हुई.