SODHANI SWEETS पर हाइजीन को लेकर बड़ा सवाल! ग्राहक द्वारा खरीदे गए लड्डू में पाया मरा हुआ कीड़ा

SODHANI SWEETS पर हाइजीन को लेकर बड़ा सवाल! ग्राहक द्वारा खरीदे गए लड्डू में पाया मरा हुआ कीड़ा

जयपुर: शहर की एक प्रसिद्ध मिठाई दुकान सोढ़ानी स्वीट्स की साफ-सफाई पर अब सवाल खड़े हो गए हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बड़ी मात्रा में खरीदे गए लड्डुओं में एक ग्राहक को मरा हुआ कीड़ा मिला, जिससे न सिर्फ उपभोक्ताओं में आक्रोश है. कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

जयपुर के इस लोकप्रिय स्वीट्स ब्रांड सोढ़ानी स्वीट्स से हर साल 15 अगस्त जैसे त्योहारों पर भारी संख्या में लोग लड्डू और अन्य मिठाइयाँ खरीदते हैं, लेकिन इस बार मिठाइयों की गुणवत्ता और स्वच्छता को लेकर गंभीर लापरवाही सामने आई है.

ग्राहक का कहना है कि उसने 15 अगस्त को लड्डू खरीदे थे, और जब मिठाई खानी शुरू की तो एक लड्डू में मरा हुआ कीड़ा पाया गया. इस घटना ने मिठाइयों की साफ-सफाई और निर्माण प्रक्रिया पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. इतना बड़ा नाम होने के बावजूद हाइजीन को नजरअंदाज किया जाना उपभोक्ताओं की सेहत के साथ खुला खिलवाड़ है. 

त्योहारों पर जब मिठाइयों की खपत बढ़ जाती है, तब इस तरह की लापरवाही और भी खतरनाक हो सकती है. अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और संबंधित दुकान के खिलाफ कोई कार्रवाई होती है या नहीं.