VIDEO: कांग्रेस की सूची नहीं आने के पीछे बड़ा कारण, इन नेताओं को दी विवादित सीटों को सुलझाने की जिम्मेदारी

जयपुर: कांग्रेस से बड़ी खबर निकल रही है. कांग्रेस की सूची नहीं आने के पीछे बड़ा कारण है. पहली सूची की 30 सीटें घोषित नहीं होने के पीछे बड़ा कारण है. इनमें से कुछ को विवादास्पद की कैटेगरी में डाल दिया गया. 

सूत्रों से जानकारी मिल रही है. डिस्प्यूटेड सीटों को जांचने का काम अजय माकन,वासनिक समेत प्रमुख नेता करेंगे. अजय माकन और मुकुल वासनिक दोनों राज्य कांग्रेस के पूर्व इंचार्ज रह चुके है. 

कांग्रेस आलाकमान ने अघोषित तौर पर इन्हें जिम्मा सौंपा है. दिल्ली बैठकर ही विवादित सीटों को सुलझाने का काम करेंगे.