गर्मी, लू और तापघात के मद्देनजर भजनलाल सरकार का बड़ा कदम, कलेक्टर्स, संभागीय आयुक्तों और SDO की छुट्टियां की निरस्त

जयपुरः गर्मी, लू और तापघात के मद्देनजर भजनलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. कलेक्टर्स, संभागीय आयुक्तों, SDO की छुट्टियां की निरस्त कर दी गई है. अतिरिक्त कलेक्टर्स, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त भी इस दायरे में शामिल किए गए है. अवकाश के साथ मुख्यालय छोड़ने की अनुमति भी निरस्त की गई है. 

ऐसे में कार्मिक विभाग की अनुमति लेकर ही विशेष परिस्थितियों में ही ये अधिकारी अवकाश ले सकते है. इससे आदेश से पहले  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बारे में CS से मंत्रणा की थी. इसके बाद CM ने पानी, बिजली, चिकित्सा महकमे को निर्देशित किया था. संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखकर छुट्टियां निरस्त करने को कहा था. 

लेकिन काम तब तक आधा अधूरा था, जब तक कलेक्टर्स, संभागीय आयुक्त, ADM, अतिरिक्त संभागीय आयुक्तों को पाबंद नहीं किया जाए. ऐसे में सरकार को उनकी छुट्टियां निरस्त करने के आदेश जारी करने पड़े. ताकि प्रदेश में पानी,बिजली,चिकित्सा की व्यवस्था निर्बाध रूप से हो सके. इस संवेदनशील कदम से आम लोगों को खासी राहत मिलेगी.