BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति प्रकरण पर बड़ा अपडेट, पार्टी चाहती बिहार चुनाव तक जेपी नड्डा ही रहें अध्यक्ष !

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति प्रकरण पर बड़ा अपडेट, पार्टी चाहती बिहार चुनाव तक जेपी नड्डा ही रहें अध्यक्ष !

नई दिल्लीः भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति प्रकरण में जानकार सूत्रों ने बड़ा संकेत दिया है. बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव नहीं होने के संकेत मिले है. दरअसल भाजपा चाहती है कि बिहार चुनाव तक जेपी नड्डा ही अध्यक्ष रहें. वस्तुत: नड्डा नरेंद्र मोदी और अमित शाह दोनों के करीब माने जाते है. 

नरेंद्र मोदी के चुनावी मैंडेट को पिछले साढे 5 वर्षों के दौरान नड्डा ने बहुत अच्छे ढंग से लागू किया. साथ ही जेपी नड्डा का विशेष बिहार कनेक्शन भी है. जेपी नड्डा के पिता पटना में रहे हैं प्रोफेसर और जेपी नड्डा का जन्म और शिक्षा दोनों ही पटना में हुई है. दूसरा कारण प्रशांत किशोर के असर को कम करने के लिए जेपी नड्डा भाजपा के 'ब्राह्मण कार्ड' हैं.  

बिहार चुनाव तक जेपी नड्डाः
जेपी नड्डा की वजह से ब्राह्मण मतदाताओं का भी रुझान बीजेपी की ओर रह सकता है. क्योंकि प्रशांत किशोर ब्राह्मण कार्ड खेलकर मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं इसलिए बिहार चुनाव तक जेपी नड्डा के अध्यक्ष रहने से भाजपा को फायदा मिल सकता है.