जयपुर: जयपुर के फॉर्टिस हॉस्पिटल में किडनी रिसीवर मरीज की मौत पर बड़ा हंगामा हो गया. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद तबीयत बिगड़ने पर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इलाज के बाद डिस्चार्ज करने से ठीक पहले मरीज नरेश का दम टूट गया. परिजनों ने फॉर्टिस हॉस्पिटल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जवाहर नगर थाने में शिकायत दे दी है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिजनों का आक्रोश फूट गया.
अस्पताल में परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और हंगामा शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर अब पुलिस की टीम भी अस्पताल पहुंच गई है. फिलहाल परिजनों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि मृतक मरीज को कुछ दिन पहले ही उसकी मां ने ही किडनी डोनेट की थी.
#Jaipur: आखिर फॉर्टिस हॉस्पिटल में यह क्या हो रहा है... ?
— First India News (@1stIndiaNews) April 20, 2024
हॉस्पिटल में किडनी रिसीवर मरीज की मौत पर बड़ा हंगामा, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद तबीयत बिगड़ने पर...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/wlaDjdl1AK