बिहार चुनाव को लेकर बिछने लगी चुनावी बिसात, जन सुराज पार्टी ने अपने 51 उम्मीदवारों का किया ऐलान

बिहार चुनाव को लेकर बिछने लगी चुनावी बिसात, जन सुराज पार्टी ने अपने 51 उम्मीदवारों का किया ऐलान

बिहार: बिहार चुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछने लगी है. जन सुराज पार्टी ने अपने 51 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. 51 नामों की सूची में 7 सामान्य, 17 अति पिछड़ा,11 पिछड़े, 8 अल्पसंख्यक उम्मीदवार शामिल किए. प्रशांत किशोर राघोपुर से चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे. सोनपुर से चंदन मेहता, बेलहर से बृजकिशोर पंडित, करगहर से रीतेश पांडेय सिंगर, लोरिया से सुनील कुमार, ढाका से लालबाबू प्रसाद, सीतामढ़ी के सुरसंड से उषा किरण,  रुन्नीसैदपुर से विजय कुमार शाह, बेनीपट्टी से परवेज आलम को उम्मीदवार बनाया है.  

निर्मली से रामप्रवेश कुमार यादव, सिकटी से रागिब बबलू, कोचाधामन से अबू अफाक फारूक, पूर्णिया के अमौर से अफरोज आलम, बायसी से मोहम्मद शाहनवाज आलम, आलमनगर से सुबोध कुमार सुमन, सहरसा किशोर कुमार मुन्ना, सिमरी बख्तियारपुर सुरेंद्र यादव, महिषी से शमीम अख्तर को उम्मीदवार बनाया है. 

दरभंगा ग्रामीण शोएब खान, दरभंगा आरके मिश्रा, केवटी बिल्टू सहनी,  मुजफ्फरपुर के मीनापुर से तेज नारायण सहनी, मुजफ्फरपुर सदर डॉ. अमल कुमार दास, गोपालगंज डॉ. शशि शेखर सिंह, भोरे प्रीति किन्नर, रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह, दरौंदा से सत्येंद्र कुमार यादव को चुनावी मैदान में उतारा है.

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया. बिहार में दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को मतदान होगा. 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने तारीखों की घोषणा की. बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर करीब 7.42 करोड़ वोटर है.