Bikaner News: देहात भाजपा की कार्यकारिणी घोषित, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार घोषणा

Bikaner News: देहात भाजपा की कार्यकारिणी घोषित, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार घोषणा

बीकानेर: बीकानेर देहात भाजपा की कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देशानुसार घोषणा की गई है. देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया का जमीनी अनुभव काम आया है. केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को लेकर सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. 

पार्टी निष्ठ दिलीप सिंह राजपुरोहित को महामंत्री बनाया गया है. वहीं लंबे समय से सक्रिय युवा नेता तोलाराम कूकना और कैलाश विश्नोई को महामंत्री बनाया गया है. वहीं मोहन ढाल, हेमनाथ जाखड़, जसवंत दैया, कुसुम शर्मा, पाना देवी नायक, राजपाल सिंह शेखावत उपाध्यक्ष होंगे. 

8 महिलाओं को भी मौका दिया गया है. OBC वर्ग पर फोकस रखा गया है. पवन महनोत को फिर कोषाध्यक्ष बनाया गया है. मंडल अध्यक्षों को भी तरजीह दी गई है. वाकई देहात अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने सबको साधकर छोड़ा गया है. संदेश है कि वे कुशल संगठनकर्ता है.