बीकानेरः बीकानेर के खाजूवाला में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. CBEO का लिपिक चोरू लाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि PTI के निलंबन काल का वेतन बनाने की एवज में रिश्वत ले रहा था.
ऐसे में मामले की सूचना पर एसीबी को मिलने पर टीम ने अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया. ACB एडिश्नल SP महावीर शर्मा की अगुवाई में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.