बीकानेर को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, अर्जुन मेघवाल बोले- मेरे प्रयास यही कि आगे भी बेहतर काम हो

बीकानेर को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, अर्जुन मेघवाल बोले- मेरे प्रयास यही कि आगे भी बेहतर काम हो

बीकानेर: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल आज बीकानेर दौरे पर रहे. मेघवाल ने कहा कि वे सामूहिक प्रयासों में विश्वास करते हैं और बीकानेर को मिली वंदे भारत ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से दी गई एक महत्वपूर्ण सौगात है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से बीकानेर के लोगों को तेज और आरामदायक यात्रा का लाभ मिलेगा तथा व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. 

मेरे प्रयास यही हैं कि आगे भी बेहतर काम हो और बीकानेर को विकास की नई सौगातें मिलें. श्रीडूंगरगढ़ में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव के विषय पर मेघवाल ने कहा कि अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंगलवार को होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी. बैठक में विधायक भी मौजूद रहेंगे और विकास तथा विरासत से जुड़े अहम मुद्दों पर विमर्श किया जाएगा.

केंद्रीय मंत्री ने संसद में हाल ही में लाए गए विधेयकों पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स और गेमिंग बिल सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों पर सरकार ने स्पष्ट रुख अपनाया है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए मेघवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव पर भी राहुल गांधी का असर आ गया है. उन्होंने कहा अब हम बिल लाए हैं, जेलों से सरकारें नहीं चल पाएंगी.