जयपुरः बिना नीट पास किए डेंटल कॉलेजों में प्रवेश मामले में राजस्थान सरकार ने जांच कमेटी गठित की है. बिना नीट उत्तीर्ण किए और बिना काउंसलिंग बोर्ड के स्टूडेंट्स को दंत चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश दिए जाने का ये मामला है. जिसको लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.
कमेटी के सदस्य अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन मुकेश मीणा, अतिरिक्त निदेशक अकादमिक राजमेस डॉ.ममता चौधरी कमेटी में शामिल है. मामले कमेटी को जांच कर 7 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए है.
#Jaipur: चिकित्सा शिक्षा विभाग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 16, 2025
बिना नीट पास किए डेंटल कॉलेजों में प्रवेश मामला, राज्य सरकार ने मामले में गठित की जांच कमेटी, बिना नीट उत्तीर्ण किए और बिना काउंसलिंग...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/mRqn4D1aks