जयपुरः जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आज जयंती है. भाजपा ‘‘महा सदस्यता दिवस‘‘ के तौर पर जयंती मनाएंगी. भाजपा के 2 लाख 50 हजार कार्यकर्ता महासदस्यता दिवस पर 25 लाख से अधिक सदस्य बनाएंगे. सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक विशेष अभियान चलेगा. जिसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है.
उपाध्याय की जयंती पर उनकी जन्मस्थली धानक्या में समारोह होगा. भारतीय ज्ञान परम्परा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय' स्मृति व्याख्यानमाला आयोजित होगी. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता होंगे. इसके साथ ही जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह व शहर सांसद मंजू शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी नरसीराम डी.कुलेरिया करेंगे. स्मारक स्थल पर सुंदरकांड, आयुष, योग चिकित्सा शिविर और प्रदर्शनी लगाई जाएगी. राजस्थान से पद्मश्री पुरस्कार से चयनित राजस्थान से पैरालंपिक में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों, पंडित दीनदयाल पर शोध करने वाले शोधार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा.
#Jaipur: जनसंघ संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती आज
— First India News (@1stIndiaNews) September 25, 2024
उपाध्याय की जयंती पर उनकी जन्मस्थली धानक्या में होगा समारोह, 'भारतीय ज्ञान परम्परा एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय' स्मृति व्याख्यानमाला होगी आयोजित...@gssjodhpur @RaoRajendraBJP @BJP4India @yogesh2727sh1… pic.twitter.com/qpvVLhPBNk