बीसलपुर बांध ने पार किया 315 RL मीटर का आंकड़ा, त्रिवेणी नदी बह रही 3.40 मीटर के उफान पर

बीसलपुर बांध ने पार किया 315 RL मीटर का आंकड़ा, त्रिवेणी नदी बह रही 3.40 मीटर के उफान पर

टोंकः टोंक में बीसलपुर बांध ने 315RL मीटर का आंकड़ा पार किया है. बांध में पिछले 4 घंटे में 4 सेमी. पानी की आवक दर्ज हुई है. त्रिवेणी नदी 3.40 मीटर के उफान पर बह रही है. 

बांध की पूर्व क्षमता 315.50RL मीटर है. बांध पूर्ण भराव क्षमता से सिर्फ 50 सेंटमीटर दूर है. प्रदेश की लाइफलाइन बीसलपुर बांध से जयपुर, टोंक और अजमेर की आबादी की प्यास बुझती है.