जुलाई में पहली बार छलका बीसलपुर बांध, आठवीं बार खुले गेट - डाउनस्ट्रीम में शुरू हुई जलनिकासी

जुलाई में पहली बार छलका बीसलपुर बांध, आठवीं बार खुले गेट - डाउनस्ट्रीम में शुरू हुई जलनिकासी

जयपुर : बीसलपुर बांध का गेट खोल दिया गया है. कंट्रोल रूम में बटन दबाकर बांध का 10 नंबर का गेट खोला गया है. डाउनस्ट्रीम में पानी की निकासी शुरू हो गई है. पहली बार बीसलपुर बांध जुलाई में छलका है.

एक गेट खोलकर 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी होगी. बांध बनने के बाद 8वीं बार बांध के गेट खोले गए हैं. ऐसा पहली बार जब लगातार दूसरी बार गेट खोले गए हैं. बांध का निर्माण होने के बाद पहली बार 2004 में पानी रोका गया था. और पहली बार में ही पूरा भरकर बांध छलक गया था. 

उसके बाद 2006, 2014, 2016, 2019, 2020, 2022, 2024 में बांध छलका था. अब 8वीं बार आज बीसलपुर बांध के गेट खोले गए हैं. बता दें कि बीसलपुर बांध का गेट खोलने से पहले पूजा अर्चना की गई. विधायक राजेंद्र गुर्जर और टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद स्काडा का बटन दबाकर गेट खोला गया.