जयपुरः 'सायरन' बजने को तैयार है. लेकिन बारिश का इंतजार किया जा रहा है. ये बात राजस्थान के बीसलपुर बांध की है लेकिन फिलहाल बीसलपुर बांध के गेट खोलने का फैसला टल गिया है. अभी बीसलपुर बांध का जल स्तर 315.33 RL मीटर बना है.
जबकि बीसलपुर बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 RL मीटर है. ऐसे में कैचमेंट एरिया में बारिश ना होने से भराव क्षमता से 17 सेमी दूर है. बीते 12 घंटों में बीसलपुर में महज 7 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई. बारिश का दौर थमने के चलते पानी का इनफ्लो धीमा हुआ.
बीसलपुर बांध में मात्र 9 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है. बांध से अजमेर,जयपुर और टोंक को भी पेयजल सप्लाई हो रही है. बीसलपुर बांध राजधानी जयपुर समेत कई जिलों की लाइफलाइन है.