जयपुरः मानसून में बारिश के लगातार जारी दौर में बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है. ऐसे में बांध का जलस्तर बढ़कर 313.18 RL मीटर पर पहुंच गया है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 4.30 मीटर पर है.
बीसलपुर बांध में पिछले 24 घंटे के दौरान 53 सेंटीमीटर की आवक हुई है. बांध में त्रिवेणी से लगातार पानी की आवक बनी हुई है. बता दें कि बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 RL मीटर है.
45 दिन के पानी की आवक:
बीसलपुर बांध में इस मानसून अब तक 45 दिन के पानी की आवक हुई है. बांध का जलस्तर 312.46 से बढ़कर 313.18 RL मीटर पहुंच गया है. बांध का जलस्तर शाम 6 बजे तक 313.40 RL मीटर पहुंचने की संभावना है.