बीसलपुर बांध में बढ़ी पानी की आवक, बनास नदी में 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

बीसलपुर बांध में बढ़ी पानी की आवक, बनास नदी में 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

टोंकः बीसलपुर बांध में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है. गेट नंबर 10 और 11 खोलकर डाउनस्ट्रीम में पानी निकाला जा रहा है. डाउनस्ट्रीम में 24 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. दोनों गेटों को 2 मीटर की हाइट पर खोलकर पानी निकाला जा रहा है. बांध का जलस्तर 315.50 RL मीटर पर स्थिर है. 

बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.80 मीटर है. बनास नदी में 24 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. सप्लाई के बाद अतिरिक्त पानी की निकासी हो रही है. दो दिन हुई बारिश से बनास नदी में फिर बहाव बढ़ गया है.