जयपुर : बीसलपुर बांध में पानी की आवक फिर से शुरू हो गई है. बांध में हुई 3 सेंटमीटर पानी की आवक हुई है. बांध का गेज बढ़कर 312.50RL मीटर हो गया है. बांध की कुल भराव क्षमता 315.50RL मीटर है.
बांध के पानी से टोंक, अजमेर, जयपुर की आबादी की प्यास बुझती है. बांध में अब तक कुल 171 MM बारिश दर्ज की गई है. बांध के जल संग्रहण क्षेत्रों में लगातार बारिश का दौर जारी है.
त्रिवेणी चलने का इंतजार पूरा:
इस मानसून बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी चलने का इंतजार पूरा है. 11 साल के भीतर मात्र 3 बार जून में त्रिवेणी चली है. 8 बार जुलाई में ही त्रिवेणी से पानी की आवक शुरू हुई, इस मानसून 22 जून को पहली बार त्रिवेणी शुरू हुई है. वर्ष 2023 में 28 जून को त्रिवेणी शुरू हुई थी.
वर्ष 2018 में 27 जून को त्रिवेणी शुरू हुई थी. जुलाई के दूसरे पखवाड़े में ही त्रिवेणी से पानी की आवक होती रही है. पिछले साल 20 जुलाई के बाद त्रिवेणी शुरू हुई थी. त्रिवेणी से करीब 100 किमी का सफर तय कर बीसलपुर बांध पानी पहुंचता है. त्रिवेणी ही बीसलपुर बांध के बहाव क्षेत्र में पानी का मुख्य स्रोत है.