बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर पहुंचा 313.49 RL मीटर, बांध पर अब तक कुल 276 MM बारिश हुई दर्ज
First India News- Digital Desk
Date: 04-07-25 11:10
जयपुर : बीसलपुर बांध का जलस्तर बढ़कर 313.49 RL मीटर पहुंच गया है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी 3.90 मीटर ऊंचाई पर बह रही है. बांध में लगातार त्रिवेणी से पानी की आवक जारी है. बांध पर अब तक कुल 276 MM बारिश दर्ज हुई है.