सलीम खान के इंटरव्यू पर बिश्नोई महासभा का बयान, कहा-सलमान और उनका परिवार एक नंबर का झूठा

जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान के इंटरव्यू पर बिश्नोई महासभा का बयान सामने आया है. बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने बयान देते हुए कहा कि सलमान और उनका परिवार एक नंबर का झूठा है.

हिरण मामले में सलमान को दोषी माना गया था. फिर परिवार कैसे सलमान को निर्दोष बता रहा है. सलीम खान के बयान से समाज आहत हुआ है. देवेंद्र बुढ़िया ने कहा कि सलमान के परिवार का ये दूसरा अपराध है. सलमान और परिवार समाज से माफी मांगे. 

Advertisement