जयपुरः उपचुनाव नतीजों में भाजपा को फिर झटका लगा है. 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से महज 2 ही सीट बीजेपी पाई है. पश्चिम बंगाल की 4, हिमाचल प्रदेश की 3, उत्तराखंड की दो, एमपी,बिहार,पंजाब,तमिलनाडु की एक-एक सीट पर उपचुनाव हुआ.
उपचुनाव नतीजों में भाजपा को फिर झटका
— First India News (@1stIndiaNews) July 13, 2024
7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में झटका, 13 विधानसभा सीटों में से महज 2 ही सीट जीत पाई बीजेपी...#FirstIndiaNews #ByElection @INCIndia @BJP4India pic.twitter.com/vXSupjQrw5
जिसमें से पश्चिम बंगाल की चारों सीट पर ममता बनर्जी का जादू चला है. रानाघाट, रायगंज, बागदा, मानिकतला सीट पर TMC की जीत हुई है. हिमाचल प्रदेश में दो कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी की जीत हुई है. उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर कांग्रेस की जीत, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भाजपा ने दर्ज की जीत, बिहार की रुपौली सीट पर निर्दलीय, पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर AAP, और कर्नाटक के विक्रवंडी सीट पर उपचुनाव में DMK ने जीत दर्ज की है.