जयपुरः राज्यसभा उपचुनाव 2024 को लेकर भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने नामांकन दाखिल किया है. रवनीत सिंह बिट्टू ने नामांकन के लिए चार सेट दाखिल किया है. पांच प्रस्तावक और पांच अनुमोदक एक सेट में होते हैं.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रवनीत सिंह बिट्टू के प्रस्तावक बने है. डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ.प्रेमचंद बैरवा भी प्रस्तावक बने. इसके अलावा निर्दलीय विधायक सहित 40 विधायक प्रस्तावक और अनुमोदक बने है.
नामांकन दाखिल करने के दौरान बिट्टू के साथ संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग समेत प्रमुख नेता मौजूद रहे.
#Jaipur: राज्यसभा उपचुनाव 2024
— First India News (@1stIndiaNews) August 21, 2024
भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू ने दाखिल किया नामांकन, रवनीत सिंह बिट्टू ने नामांकन के लिए चार सेट किए दाखिल...#RajasthanWithFirstIndia @RavneetBittu @madanrrathore @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan @yogesh2727sh1 @KumariDiya @DrPremBairwa pic.twitter.com/MgqRKVVwgF