भाजपा ने त्रिपुरा का चेहरा बदला, अब वह आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा-Rajanth Singh

कैलाशहर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर वर्षों तक त्रिपुरा के लोगों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सत्ता में आने के बाद राज्य का चेहरा बदल गया है.

उनाकोटि जिले के कैलाशहर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि त्रिपुरा अब आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है. सिंह ने कहा कि पूरा पूर्वोत्तर इंटरनेट की मदद से तेजी से विकास देख रहा है. त्रिपुरा आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है. सिंह ने कहा कि माकपा खुद को गरीबों के रक्षक के रूप में दावा करती है लेकिन वे वही हैं जिन्होंने वर्षों तक गरीब लोगों का शोषण किया. उन्होंने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया. भाजपा के सत्ता में आने के बाद राज्य का चेहरा बदल गया. लोगों ने भाजपा को जीरो से हीरो बनाया.

भाजपा शासन के दौरान उन्हें सम्मान और लाभ मिल रहा:
चुनावी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंचे सिंह ने कहा कि भाजपा राज्य में विकास लेकर आई, जहां माकपा के शासन के दौरान बुनियादी ढांचा खराब था. उन्होंने कहा कि अब, बिजली, पानी के कनेक्शन और सड़कें हैं क्योंकि भाजपा सरकार विकास को गति देने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है. माकपा के नेतृत्व वाली सरकार में महिलाओं को सम्मान नहीं दिए जाने पर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लेकिन भाजपा शासन के दौरान उन्हें सम्मान और लाभ मिल रहा है.

मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी संबोधित किया:
सिंह ने यह भी दावा किया कि त्रिपुरा में हिंसा रुक गई है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मजबूत हुआ है और दुनिया यह सुनना चाहती है कि भारत क्या कहता है. उन्होंने लोगों से राज्य के विकास को जारी रखने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का आग्रह किया. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 16 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना दो मार्च को होगी. रैली को पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने भी संबोधित किया. सोर्स-भाषा