जयपुर: बीजेपी में लोकसभा चुनावों के परिणामों की समीक्षा जारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कई बार फैसलों के परिणाम अनुकूल नहीं होते, लेकिन जो हुआ है उसका आकलन और समीक्षा करेंगे. फिर आगे के निर्णय करेंगे.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में बीजेपी मिशन 25 लेकर चल रही थी. लेकिन कांग्रेस ने मजबूत प्रदर्शन करके बीजेपी को रोक दिया. बहरहाल अब बीजेपी राजस्थान के परिणामों पर गंभीरता से अध्ययन कर रही हैं जिससे भविष्य में होने वाले विधानसभा उप चुनावों में कोई चूक नहीं हो जाए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से कहा कि कुछ निर्णय ऐसे होते हैं जिनका परिणाम अनुकूल नहीं आता, लेकिन जो भी हुआ उसका आकलन होगा और समीक्षा भी होगी.
बीजेपी प्रदेश नेतृत्व को विभिन्न संसदीय सीट की रिपोर्ट में कई प्रमुख तथ्य सामने आए है.जिनका लगातार अध्ययन किया जा रहा है.
--- बीजेपी की हार की पड़ताल में ये प्रमुख कारण सामने आए--
पहले चरण में संविधान के मुद्दे का जोरदार अंडर करंट दिखा
चुनाव जातीय गणित की ओर चला गया
राष्ट्रीय मुद्दों से प्रदेश की जनता का ध्यान हटाने में कांग्रेस कामयाब रही
स्थानीय मुद्दे और मौजूदा सांसद के प्रति एंटी इनकंबेंसी भी एक कारण रहा
कई चुनावी क्षेत्रों में गुटबाजी और आंतरिक कलह भी कारण बना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सबसे पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अवसर दिया इसके लिए उनको बधाई और शुभकामना, इसके साथ पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में राजस्थान से चार सांसदों को प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया उसके लिए भी प्रधानमंत्री का आभार. जहां तक सीटों का सवाल है निश्चित रूप से कई बार हर निर्णय, हर काम ,हर फैसले अपने अनुकूल नहीं होते, लेकिन जो हुआ है, उनका आकलन भी होगा समीक्षा भी और उसके बाद जो सारी चीज सामने आएगी, उसी के आधार पर आगे के निर्णय और जवाबदेही तय होगी.
राजस्थान की बीजेपी का लगातार हार के कारणों पर मंथन जारी है. जल्द ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अलग अलग संसदीय क्षेत्र के नेताओं की बैठक बुलाकर पराजय के कारणों को जानने का भी काम करेंगे. कांग्रेस और सहयोगी दलों ने 11सीट जीतकर बीजेपी राज्य नेतृत्व को सोचने पर मजबूर किया है फिर सामने विधानसभा के उप चुनाव भी है.