लोकसभा चुनाव में भाजपा की पहली जीत, सूरत से बीजेपी प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित

सूरतः लोकसभा चुनाव में भाजपा की पहली जीत हुई है. गुजरात की सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट की जीत हुई. जहां भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. चुनाव मैदान में अकेले रह जाने के बाद निर्विरोध निर्वाचन हुआ. 

 

दरअसल कांग्रेस नेता नीलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द होने पर समीकरण बदल गए. और चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हुआ है. सभी 8 निर्दलीय और छोटे दलों के प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है.