जयपुर: बीजेपी का तिरंगा यात्राओं पर फोकस है. आज राज्य भर में बीजेपी ने मंडल स्तर पर तिरंगा यात्राएं निकाली. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और अभियान के संयोजक अशोक परनामी ने जयपुर में निकली तिरंगा यात्राओं में भाग लिया. सांगानेर मंडल की तिंरगा यात्रा निकली बड़ी संख्या में युवाओं ने बाइक रैली में भाग लिया व्यापारियों को तिरंगा झंडा भी दिया गया.
राजधानी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वहां पर जाकर अशोक परनामी ने बैठक ली. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को केवल एक औपचारिकता बनाकर नहीं छोड़ा जाएगा, बल्कि "हर घर तिरंगा" अभियान के माध्यम से इसे वृहद स्तर पर मनाया जाएगा.भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर घर-घर तिरंगा फहराने के लिए तत्पर हैं, इस दौरान तिरंगा यात्राओं के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
मदन राठौड़ ने कहा कि यह अभियान केवल भाजपा का नहीं, बल्कि पूरे देश का है,उन्होंने विपक्षी दलों से भी आह्वान किया कि वे भी राष्ट्रभक्ति की भावना से प्रेरित होकर इस अभियान में भाग लें.राठौड़ ने कहा, हम चाहते हैं कि पक्ष में भी राष्ट्रभक्ति हो और विपक्ष में भी. देशभक्ति कोई एक पार्टी की जागीर नहीं है, यह हम सबका साझा कर्तव्य है.