जयपुरः राजस्थान क्रिकेट संघ की एडहॉक कमेटी में चल रहे विवाद को विराम देने के लिए राज्य सरकार ने अब कमेटी ही बदल दी है. श्रीगंगानगर से भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को हटाकर भाजपा नेता दीनदयाल कुमावत को कमेटी का नया कन्वीनर बना दिया है. डीडी के नाम से मशहूर कुमावत सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. वहीं भाजपा के तीन बड़े नेताओं के पुत्रों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
आरसीए की एडहॉक कमेटी में चल रहे विवाद से छुटकारा पाने के लिए राज्य सरकार ने अब कमेटी ही बदल दी है. बड़ा फैसला कमेटी के कन्वीनर को लेकर किया गया. भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को कमेटी से बाहर कर दिया गया है, जबकि भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डीडी कुमावत को नया कन्वीनर बना दिया गया है. डीडी कुमावत पिछले दिनों ही सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने थे. वहीं भाजपा के तीन बड़े नेताओं के पुत्रों को भी कमेटी में जगह मिली है. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के बेटे आशीष तिवाड़ी व बहरोड़ विधायक जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव को सदस्य बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह को कमेटी में बरकरार रखा गया है. आशीष सीकर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष है, तो मोहित यादव अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष है. इन दोनों की क्रिकेट में एंट्री मौजूदा सरकार के समय ही हुई है. पुरानी कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह खींवसर को बरकरार रखा गया है, लेकिन इस बार उनका प्रतिनिधित्व नागौर जिला क्रिकेट संघ से नहीं बल्कि जोधपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में हुआ है. आरसीए के पूर्व कोषाध्यक्ष पिंकेश जैन को भी सदस्य बनाया गया है. वे प्रदेश भाजपा के सचिव है और भाजपा मीडिया सेल से जुड़े हुए हैं. एडहॉक कमेटी कन्वीनर डीडी कुमावत ने कहा कि हमे प्रदेश में क्रिकेट के हित के लिए काम करेंगे.
आरसीए एडहॉक कमेटी में बड़े बदलाव
भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को किया बाहर
भाजपा नेता डीडी कुमावत को बिहाणी की जगह बनाया कन्वीनर
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के बेटे आशीष तिवाड़ी बने सदस्य
आशीष तिवाड़ी सीकर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष है,
बहरोड़ विधायक जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव बने सदस्य
मोहित यादव अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष है
कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह कमेटी में बरकरार
भाजपा प्रदेश सचिव पिंकेश जैन पोरवाल भी कमेटी के सदस्य बने
आरसीए की पूरी एडहॉक कमेटी में अब भाजपा नेता शामिल
राजस्थान क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी को भंग कर सरकार ने पिछले साल 28 मार्च के दिन एडहॉक कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी को तीन महीने में आरसीए के चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन 5 बार कार्यकाल बढाने के बावजूद यह कमेटी चुनाव नहीं करा सकी. इसके उलट कमेटी में ही विवाद उत्पन्न हो गया. कमेटी के सदस्य आपस में एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे. कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी का खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ से विवाद हो गया. पूरे विवाद के दौरान खेल मंत्री तो कुछ नहीं बोले, लेकिन बिहाणी लगातार उन पर आरोप लगाते रहे. विवाद के चलते विपक्षी पार्टी कांग्रेस को भी निशाना साधने का मौका मिल गया. ऐसे में सरकार ने भी विवाद को खत्म करने का फैसला किया. माना जा रहा है कि खेल मंत्री से विवाद करना भाजपा विधायक जयदीप बिहाणी को भारी पड़ गया और उनको कमेटी से ही बाहर कर दिया. वरना पहले यह चर्चा थी कि बिहाणी को बरकरार रखा जा सकता है और बाकी सदस्य बदले जाएंगे.
खेल मंत्री से विवाद भारी पड़ा जयदीप बिहाणी को
सरकार ने 5 बार बढ़ाया था बिहाणी का कार्यकाल
लेकिन आरसीए के चुनाव कराने में फेल रहे जयदीप बिहाणी
आरसीए की एडहॉक कमेटी के सदस्यों में आपसी विवाद गहरा गया था
जयदीप बिहाणी व धनंजय सिंह आमने-सामने हो गए थे
खेल मंत्री को लेकर भी कई बार आरोप लगाए थे बिहाणी ने
खेल मंत्री ने संयम दिखाते हुए एक बार भी कोई बयान नहीं दिया
अब सरकार ने कमेटी बदलकर विवाद को दे दिया विराम