VIDEO: कांग्रेस के मुकाबले भाजपा ने किए अधिक बदलाव, हार के बाद नए प्रत्याशियों को दिया मौका, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव का माहौल अब पूरी तरह से बन गया है. अभी तक जितने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हुआ है. उसमें कांग्रेस के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी ने अधिक बदलाव किया है. भाजपा ने प्रदेश में कई सीटों पर पिछले चुनाव की हार से सबक लेते हुए नए उम्मीदवारों को मौका दिया है.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव का रोमांच अपने चरम पर है. कांग्रेस पार्टी जहां एक और सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के दम पर रिपीट होने का दावा कर रही है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में अपनी सरकार बनाने को लेकर कॉन्फिडेंट दिख रही है. अभी तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर चुकी है फर्स्ट इंडिया न्यूज ने इन दोनों सूचियों की पड़ताल की तो सामने आया कि भाजपा ने कांग्रेस के मुकाबले इस बार के चुनाव में काफी प्रत्याशी बदले हैं. 2018 के चुनाव में जिन प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा था उन कई प्रत्याशियों को इस बार भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. इतना ही नहीं भारतीय जनता पार्टी ने इन चुनावों में पार्टी की छवि के विपरीत उन बागी नेताओं को भी पार्टी का टिकट दिया है. 

जिनकी वजह से भाजपा प्रत्याशियों को 2018 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इस के पीछे भाजपा के नेताओं का तर्क यह है कि हर सीट पर भाजपा ने विनिंग कैंडिडेट को ही मैदान में उतारा है लेकिन पिछली बार बागी होकर भाजपा को हराने वाले लोगों को टिकट मिलने से भाजपा के अंदर भी विवाद की स्थिति बनी हुई है. झुंझुनू, बानसूर ,कोटपुतली समेत कई ऐसी सीटें हैं जहां भारतीय जनता पार्टी ने पिछली बार बागी होकर चुनाव लड़े नेताओं को पार्टी का टिकट दिया है तो वहीं अधिकतर सीटों पर पिछली बार हारे हुए प्रत्याशियों की जगह बीजेपी ने इस बार नए चेहरों को मौका दिया है.

अभी तक की दोनों सूचियां की अगर तुलना की जाए तो भाजपा के मुकाबले कांग्रेस ने दोनों सूचियां में बहुत कम प्रयोग किए हैं कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अधिकतर जीते हुए विधायकों के टिकट रिपीट किए हैं तो वहीं पूरे 5 साल सरकार का साथ देने वाले निर्दलीय विधायकों को भी इस बार कांग्रेस से उम्मीदवार बनाया गया है,, कांग्रेस की आने वाली सूचियां में भी यही संभावना दिख रही है कि कांग्रेस अधिकतर पुराने चेहरों पर ही दाव खेलेगी वहीं भारतीय जनता पार्टी कई और सीटों पर नए चेहरे उतारने की तैयारी कर रही है. अभी तक घोषित हुए उम्मीदवारों के नामों में भारतीय जनता पार्टी की ओर से नए चेहरे उतारने से इस बार इन सीटों पर तस्वीर बदली हुई दिखाई दे रही है. प्रदेश में इस समय दो दर्जन से अधिक सीटें ऐसी हैं जहां 2018 के मुकाबले दूसरे प्रत्याशी तय हो गए हैं.

--- कुछ प्रमुख सीटें जहां इन चुनावों में नए उम्मीदवार मैदान में है ---

सांगानेर - यहाँ इस बार कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज का मुक़ाबला भाजपा के भजनलाल से

पिछली बार अशोक लाहौटी उनके सामने थे

नाथद्वारा- यहाँ इस बार कांग्रेस के सीपी जोशी का मुक़ाबला भाजपा के विश्व राज सिंह से हैं

पिछली बार सीपी जोशी के सामने महेश प्रताप सिंह भाजपा के उम्मीदवार थे

सवाईमाधोपुर- यहाँ इस बार कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार का का मुक़ाबला भाजपा के किरोड़ीलाल मीणा से हैं

पिछली बार अबरार के सामने भाजपा प्रत्याशी आशा मीणा थी

लक्ष्मणगढ़- इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने भाजपा के प्रत्याशी सुभाष महरिया हैं

पिछली बार डोटासरा के सामने भाजपा से दिनेश जोशी मैदान में थे

मंडावा- इस सीट पर इस बार कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी का मुक़ाबला भाजपा के नरेंद्र खींचड से हैं,,

कांग्रेस की रीटा ने यहाँ हुए उपचुनाव में सुशीला को हराया था

बायतू- इस सीट पर इस बार कांग्रेस के बड़े नेता हरीश चौधरी का सामना भाजपा के बालाराम मुंड से हैं

2018 में हरीश चौधरी ने यहाँ से भाजपा के कैलाश चौधरी को हराया था

अलवर ग्रामीण- इस सीट पर इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी टीकाराम जूली का मुक़ाबला भाजपा के जयराम जाटव से हैं 

2018 में भाजपा ने यहाँ से मास्टर रामकिशन को मैदान में उतारा था

डूंगरपुर- इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गणेश घोघरा का मुक़ाबला भाजपा के बंशीलाल कटारा से हैं 

2018 में भाजपा ने यहाँ से बंसीलाल कटारा को टिकिट दिया था

बाग़ीदौरा- इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्रजीत मालवीय का मुक़ाबला भाजपा के कृष्णा कटारा से हैं 

2018 में यहाँ से भाजपा के प्रत्याशी खेमराज गरासिया थे 

बीकानेर पश्चिम - यहाँ कांग्रेस के प्रत्याशी बीडी कल्ला का मुक़ाबला भाजपा के जेठानंद व्यास से है

2018 में भाजपा ने कल्ला के सामने गोपाल कृष्ण को मौका दिया था

फ़तेहपुर- इस सीट पर मौजूदा विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी हाकम अली के सामने भाजपा के श्रवण चौधरी हैं

पिछले चुनाव में हाकम के सामने भाजपा से सुनीता कुमारी चुनाव मैदान में थीं

वैर- इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी भजनलाल जाटव के सामने इस बार भाजपा ने बहादुर मीणा को उम्मीदवार बनाया है

पिछले चुनाव में भजनलाल के सामने भाजपा ने रामस्वरूप कोली को टिकिट दिया था

सोजत- इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी शोभा चौहान के सामने कांग्रेस ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को मैदान में उतारा था

2018 में भाजपा की शोभा चौहान के सामने कांग्रेस ने शोभा सोलंकी को मैदान में उतारा था

केकड़ी- सीट पर मौजूदा विधायक और कांग्रेस के प्रत्याशी राहुल शर्मा का मुकाबला इस बार भाजपा के शत्रुघ्न गौतम से है

2018 में भाजपा ने इस सीट पर रघु शर्मा के सामने राजेंद्र विनायक को उतारा था.