जयपुर : राजस्थान में भाजपा के सदस्यता अभियान का आगाज हुआ. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भाजपा का सदस्य बनाया. सीएम अपने मोबाइल से मिस्ड कॉल करके रेफरेंस में मदन राठौड़ नाम दिया. सदस्य बनते ही सीएम का कार्ड बनकर आ गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनसंघ के नाम से हमारा संगठन बना था. उस समय हमारा चुनाव चिन्ह दीपक था. हमारे मनीषियों ने कभी विचार नहीं छोड़ा. आज हमें दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनने का गौरव मिला है. हमें सदस्यता अभियान में एक एक गांव और एक एक ढाणी तक जाना है. पार्टी के विचार के बारे में बताना है.
मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में बताना है. हम राजनीति देश प्रदेश बदलने के लिए करते हैं. राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए करते हैं. मोदी जी कहते है हम नागरिक होने का दायित्व पूरा करें. ये दुनिया का सबसे बड़ा सदस्यता अभियान होगा. घर घर जाकर हम सदस्य बनाएंगे.
इससे पहले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 51 हजार 613 बूथ है. इसके तहत हमारी 1 करोड़ 7 लाख सदस्य संख्या होती है. प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य के लक्ष्य को साथ लेते हुए लेकिन हमे सीएम भजनलाल शर्मा ने सवा करोड़ का लक्ष्य दिया है. हम उस लक्ष्य तक पहुंचने का कार्य करेंगे. पुराने सदस्यों का नवीनीकरण होगा. 8800002024 इस पर मिस्ड कॉल करके सदस्य बनाया जा सकता है.
मदन राठौड़ ने आगे कहा कि सदस्य नए लोगों को बनाना है. जो लोग सदस्य नहीं बनना चाहता है उसे बहस ना करें. हमें उसका विरोध भी नहीं करना है. हमारा काम पार्टी की रीति नीति बताकर निवेदन करना है. नीतियां समझा कर ही सदस्य बनाना है यही मेरा आग्रह है. जो राजनीति में आगे बढ़ना चाहता उसके लिए ये स्वर्णिम अवसर है.
वहीं बीजेपी प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि 40 हजार बूथों पर कार्यशाला हो चुकी है. 1 से 15 अक्टूबर तक दूसरा चरण चलेगा. अभियान का उद्देश्य सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बने. सामूहिकता के साथ अभियान चलेगा. सवा करोड़ के सीएम के लक्ष्य को हम पूरा करेंगे. कल पीएम के सदस्य बनते ही 10 मिनट में एक लाख से अधिक सदस्य बन गए थे.