VIDEO: बीजेपी का सदस्यता अभियान, राजस्थान में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: पूरी दुनिया में सर्वाधिक सदस्य संख्या के बलबूते बीजेपी सबसे बड़ा सियासी दल है. इसी कीर्तिमान को बरकरार रखने के लिए बीजेपी फिर अभियान में जुट गई है. भाजपा अगले महीने देश व्यापी सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. राजस्थान में 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया. 20अगस्त को प्रदेश बीजेपी ने अभियान को लेकर कार्यशाला रखी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज सदस्यता अभियान को लेकर पदाधिकारियों की बैठक ली.

सदस्यता अभियान में बीजेपी की राजस्थान इकाई का पुराना ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है. पहले भी देश भर में राजस्थान इकाई ने सर्वाधिक लक्ष्य को छू रखा है. इस बार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ कीर्तिमान बनाना चाह रहे. मदन राठौड़ ने तय किया है कि करीब 52हजार बूथों में प्रत्येक पर 200सदस्य बनाए जाएंगे और एक करोड़ का लक्ष्य अर्जित किया जा सके. प्रदेश में  सदस्यता अभियान से पहले भाजपा की ओर से 20 अगस्त को कार्यशाला आयोजित की जाएगी. इसमें सदस्य बनाने की प्रक्रिया समझाई जाएगी.वैशाली नगर के खंडेलवाल गर्ल्स इंस्टीट्यूट संस्थान के सभागार में कार्यशाला होगी. आज मदन राठौड़, अरूण चतुर्वेदी, दामोदर अग्रवाल, नाहर सिंह जोधा समेत प्रमुख नेताओं ने कार्यशाला स्थल का निरीक्षण किया.

भारतीय जनता पार्टी दो चरणों में अपना प्राथमिक राष्ट्रीय सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. राजस्थान में सदस्यता अभियान के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी को संयोजक नियुक्त किया है. सदस्यता अभियान शुरू करने से पहले प्रदेश भाजपा की ओर से बड़े स्तर पर कार्यशाला आयोजित की जा रही है. कार्यशाला में राष्ट्रीय पदाधिकारियों से लेकर जिला स्तर के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें अभियान के दौरान सदस्य बनाए जाने की प्रक्रिया बताई जाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद राधा मोहनदास अग्रवाल रहेंगे. इनके साथ ही राष्ट्रीय पदाधिकारी,  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री,  प्रकोष्ठों के संयोजक, सहसंयोजक, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री,  जिले की सदस्यता टीम सांसद और विधायक,  जिला प्रमुख, उप प्रमुख, महापौर, उपमहापौर, प्रधान, उप प्रधान , बोर्ड और आयोग के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता बनेगा सदस्य मदन राठौड़ ने कहा कि हमारे इस अभियान को लेकर लोगों मे जोरदार उत्साह है. मोदी तीसरी बार पीएम बने हैं राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बनी है डबल इंजन की सरकार है,कार्यकर्ताओं में उत्साह है प्रत्येक व्यक्ति को जोड़ने की कोशिश करेंगे.

मदन राठौड़ ने कहा कि मिस्ड कॉल से सदस्य बनाए जाएंगे. इसके लिए कार्यशाला में एक नम्बर जारी किया जाएगा. यह नम्बर लेकर कार्यकर्ता लोगों तक  पहुंचेंगे और सदस्य बनाएंगे. सदस्यता अभियान का प्रदेश संयोजक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरूण चतुर्वेदी को बनाया गया है. चतुर्वेदी अब अपनी टीम तैयार करेंगे सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. हमारे इस अभियान को लेकर लोगों मे जोरदार उत्साह है. मोदी तीसरी बार पीएम बने हैं राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार बनी है डबल इंजन की सरकार बनी है.