जयपुरः राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही जारी है. इस दौरान सदन में कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि आज जर्सी गाय का दूध पी रहे है. इसीलिए दया-धर्म और अपनत्व खत्म हो गया है. इस बीच भाजपा विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि जर्सी गाय सबसे पहले भारत में कांग्रेस लेकर आई थी. ऐसे में श्रवण कुमार ने कहा कि चारों तरफ बाबा ही बाबा हो गए है. बाबाओं ने देश का बंटाधार कर दिया है.
सदन में कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि किसी भी पत्ते को आप खाओगे तो वही आयुर्वेद है. पर कोई यूज नहीं करता है. बस दुकान से जाकर दवाई का पत्ता ले आते हैं. कोरोना में गिलोय से इलाज हुआ है.
भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने लगाया पूर्ववर्ती सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि देवालयों से लिया गया पैसा दूसरी जगह लगाया गया. 1 करोड़ 42 लाख रुपए ईदगाह के लिए रखा गया. जिसमें से कुछ पैसा खर्च भी हो गया यह गलत है. जिसपर सदन में गोपाल शर्मा और रफीक खान आमने-सामने हो गए. गोपाल शर्मा ने कहा कि देवालयों से लिया गया पैसा मस्जिदों में दिया गया. यह कहां का न्याय है रफीक खान ने कहा कि आपका आखिरी कार्यकाल है चिंता मत करो.
बीएसपी विधायक मनोज न्यांगली ने नि:शुल्क बिजली योजना प्रश्न लगाया जिसका ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने जवाब देते हुए कहा कि वर्तमान में नए उपभोक्ताओं को 100 यूनिट फ्री बिजली नहीं दी जाएगी. सरकार अभी विद्युत उपभोग चार्ज के अतिरिक्त शुल्क और करों को कम करने का विचार नहीं रखती. बसपा विधायक मनोज न्यांगली बोले कि राजस्थान की जनता के साथ भेदभाव किया जा रहा है. जिसका जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ 29 लाख उपभोक्ता है. वर्तमान में 98 लाख 23 हजार को लाभ दिया जा रहा है. बिना रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं की संख्या 30 लाख है. पूर्ववर्ती सरकार की मंशा होती तो सभी उपभोक्ताओं को लाभ दिया जाता. कांग्रेस सरकार ने रजिस्ट्रेशन का राइडर रखा.