नई दिल्ली : भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन में क्या सचमुच RSS का कोई ROLE है इस बारे में आज खुद संघ प्रमुख मोहन भागवत ने खुलासा किया है. शताब्दी दिवस समारोह में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए मोहन भागवत ने खुलासा किया है.
संघ प्रमुख ने टूक जवाब देते हुए कहा कि यह पूर्णतः गलत बात है, राज्य के बारे में एक्सपर्ट वो हैं. हम इस मामले में हम सलाह तो दे सकते हैं लेकिन फैसला तो उनका है. हम तय नहीं करते, यह उनका काम है.
लेकिन राजनैतिक प्रेक्षकों के लिए यह यकीन करना मुश्किल है कि क्या सममुच जेपी नड्डा के उत्तराधिकारी के चयन में RSS की कोई भूमिका नहीं होगी?