आज दक्षिण राजस्थान से शुरू होगी BJP की परिवर्तन यात्रा, गृह मंत्री अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

जयपुर: भाजपा की परिवर्तन यात्रा आज दक्षिण राजस्थान से शुरू होगी. गृह मंत्री अमित शाह परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से परिवर्तन यात्रा शुरू होगी. कोटा में यात्रा का समापन होगा. कुल 52 विधानसभा क्षेत्रों को यात्रा कवर करेगी. 

यह यात्रा 2433 किलोमीटर सफर तय करेगी. 19 दिन में 11 जिलों को परिवर्तन यात्रा कवर करेगी. गृह मंत्री अमित शाह आज मरुधरा में आएंगे. अमित शाह दोपहर 12 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. उदयपुर से डूंगरपुर हेलीपैड पहुंचेंगे. 

उसके बाद करीब 12.45 बजे बेणेश्वर धाम पहुंचना प्रस्तावित है. अमित शाह मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे. भोजन के बाद दोपहर करीब 2 बजे सभा को संबोधित करेंगे. नेताओं-कार्यकर्ताओं की बैठक भी लेना प्रस्तावित है. उदयपुर से शाम 4.15 बजे दिल्ली रवाना होना प्रस्तावित है.