Rajasthan BJP: अलग से अंदाज में जाती भाजपा की सियासत, आगामी दिनों में दिख सकती एक अलग तस्वीर !

जयपुर: राजस्थान चुनाव मुहाने पर पहुंच चुका है. इसी बीच प्रदेश भाजपा की सियासत अलग ही अंदाज में जाती नजर आ रही है. पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और राजपाल सिंह शेखावत की जुगलबंदी देखने को मिली है. दोनों ही नेता एक ही वाहन में साथ बैठकर जोटवाड़ा गए. इस दौरान दोनों के बीच लंबी मंत्रणा का दौर चला. इन दोनों नेताओं की शहीद की प्रतिमा अनावरण समारोह में मौजूदगी साथ रही. 

आपको बता दें कि वसुंधरा राजे के सबसे करीबी क्षत्रिय नेता है राजपाल सिंह शेखावत, दोनों की इस तरह की करीबियों को लेकर सियासत में भारी चर्चा है. वहीं दूसरी तरफ किरोड़ी लाल मीणा ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे. 

रामलाल शर्मा की भी 13 नंबर बंगले से करीबियां होती नजर आ रही:
वहीं, सतीश पूनिया के करीबी रामलाल शर्मा की भी 13 नंबर बंगले से करीबियां होती नजर आ रही है. वसुंधरा राजे का लंबे अरसे बाद चौमूं में भव्य स्वागत किया है. जब राजे खाचरियावास गई थीं तो रामलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया. ऐसे में प्रदेश भाजपा में आगामी दिनों में एक अलग ही तस्वीर दिख सकती है.