जयपुर: जयपुर हरमाड़ा में हुए भीषण सड़क हादसे के बाद भाजपा ने SIR को लेकर आयोजित कार्यशाला को स्थगित कर दिया. सीएम भजन लाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने घटना पर दुःख व्यक्त करते मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मदन राठौड़ ने कहा कि एक के बाद एक घटनाएं हो रही है, लेकिन हमारे ड्राइवर को समझ में नहीं आता, गंभीरता होनी चाहिए, इस तरह की लापरवाही से कितने लोगों की जान चली जाती.
राजधानी जयपुर के हरमाड़ा में लोहा मंडी रोड पर सोमवार को बेकाबू डंपर ने तांडव मचाया. जानें चली गई. हादसे ने बीजेपी की SIR कार्यशाला को प्रभावित किया. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत मंत्री,विधायक और प्रमुख नेता शामिल हुए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि किसी की लापवाही से इस तरह की दर्घटना हो जाती है, कई लोगों की इसमें जान चली जाती है. ट्रेफिक नियम बने हुए है, लेकिन नियमों की पालना नहीं हो रही है. कोई भी स्टीयरिंग पकड़ कर ड्राइवर बन जाता है,वो अपने शॉर्टकट के चक्कर में दूसरों को ऊपर भेज देते हैं. मदन राठौड़ ने कहा कि घटना की जानकारी के बाद हमने कार्यशाला को स्थगित कर दिया मैंने अपना संबोधन भी नहीं दिया कार्यक्रम में किस तरह का कोई स्वागत - सत्कार कार्यक्रम नहीं हुआ, ना कोई साफा पहना,ना किसी ने माला पहनी.
जैसे ही हादसे की जानकारी सीएम भजन लाल शर्मा को मिली उन्होंने संक्षिप्त उद्बोधन देकर कार्यशाला को स्थगित कर दिया. इतना ही नहीं सीएम और मदन राठौड़ ने लंच तक नहीं किया.
जैसे ही कार्यशाला में सीएम भजन लाल शर्मा को मिली हादसे की जानकारी
-मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कांवटिया अस्पताल में मंत्री झाबर सिंह खर्रा और के.के. बिश्नोई को भेजा
-वहीं एसएमएस अस्पताल में मंत्री सुरेश रावत और मंत्री सुमित गोदारा को तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए
-ताकि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके
-सीएम ने तत्काल कार्यशाला स्थगित करने का निर्णय लिया
-सीएम भजन लाल शर्मा ने डिप्टी सीएम और परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा को मौके पर भेजा और घायलों को SMS अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर से पहुंचाने के निर्देश दिए
-स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को जारी किए दिशा निर्देश
-पुलिस, स्वास्थ्य महकमे के। अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए
मुख्यमंत्री ने हादसे के बाद राहत और बचाव कार्यों की लगातार निगरानी शुरू की
-उन्होंने कलेक्टर, एसएमएस अस्पताल और कांवटिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों से सीधे संवाद कर घायलों की स्थिति की जानकारी ली
-यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जाई
SIR को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि ये एक अच्छा कदम है, राजस्थान में भी SIR होना चाहिए. कई क्षेत्रों में ऐसे लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया गया, जिन्होंने इस देश को धर्मशाला समझ रखा है. यहां आओ,खाओ,पीयो और मौज करो, फिर यहां से छोड़कर चले जाओ. इनका इस देश के प्रति लगाव नहीं रहता है, कौन देश का सही शासक हो सकता है, इसका उन्हें लेना देना नहीं है. उनको तो देश को धर्मशाला के रूप में उपयोग करना है,यहां से फायदा उठाओ और भाग जाओ. ऐसे लोगों को नाम कटना चाहिए.
राठौड़ ने कहा कि एसआईआर का विरोध ऐसे राजनीतिक दल कर रहे हैं जिन्होंने फर्जी नाम जुडवा दिए है, उनका फर्जी आधार भी बनवा दिए हैँ . उनका वोट हासिल कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं. इस देश पर शासन करने का अधिकार उसी को जो इस देश के आत्मीयता का भाव रखता है, जो आम आदमी के हित की चिंता करता है . धर्मशाला समझ कर आए हैं वो इस देश की चिंता नहीं करते हैं. धर्मशाला समझने वाले लोगों का नाम कटना ही चाहिए.