BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना, कहा- वैचारिक दिवालियापन का शिकार होते जा रहे हैं खड़गे

नई दिल्ली: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे वैचारिक दिवालियापन का शिकार होते जा रहे हैं.

खड़गे चुनाव में हार की हताशा और निराशा में वैचारिक दिवालियापन का शिकार होते जा रहे हैं. जब जमीन पर कांग्रेस PM मोदी के नेतृत्व का मुकाबला नहीं कर पा रही है तो कांग्रेस भाजपा और प्रधानमंत्री को गाली देने के साथ-साथ देश को बदनाम करने में लग गई है.

कांग्रेस के अर्बन नक्सल होने के जवाब में खड़गे का भाजपा को आतंकी पार्टी बताना कांग्रेस की इसी हताशा और वैचारिक शून्यता को दर्शाता है. ऐसा प्रतीत होता है कि कांग्रेस की लगातार हार की खीझ से उनका पूरा शीर्ष नेतृत्व सदमे में है.