नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर 7वें चरण की 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मतदान किया है. जेपी नड्डा ने बिलासपुर मतदान में किया.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं सब से अपील करता हूं कि सशक्त भारत के लिए सक्षम भारत के लिए सामर्थ्यवान भारत के लिए और आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतों के साथ अपना मतदान करें.
और सभी मतदान भारी संख्या में आकर मतदान का प्रयोग करके प्रजातंत्र को भी मजबूत बनाएं और भारत को समर्थ भारत, सक्षम भारत, आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में अपना योगदान दें.
लोकसभा चुनाव को लेकर 7वें चरण की 57 सीटों पर वोटिंग
— First India News (@1stIndiaNews) June 1, 2024
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया मतदान, जेपी नड्डा ने बिलासपुर में किया मतदान#LoksabhaElections2024 #Elections2024 #लोकसभा_चुनाव #LoksabhaElectionsPhase7 #VotingDay #Phase7Voting #FirstIndiaNews @JPNadda @BJP4India pic.twitter.com/06y6Gcs1nI