कांग्रेस के आरोप पर भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस; शिवराज सिंह चौहान बोले- कांग्रेस अपने पाप पर माफी मांगे

कांग्रेस के आरोप पर भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस; शिवराज सिंह चौहान बोले- कांग्रेस अपने पाप पर माफी मांगे

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संसद में हुई धक्का-मुक्की मामले पर प्रेस कांन्फ्रेस करते हुए कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हमें लगा कि वे आज जो कुछ भी किया उसके लिए माफ़ी मांगेंगे. 

लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अहंकार झलक रहा था. मैं उनका व्यवहार देख रहा था. लेकिन आज उन्होंने (Rahul Gandhi) जो किया वह सभ्य समाज के लिए अकल्पनीय है. 

कांग्रेस अपने पाप पर माफी मांगे. आज जब भाजपा सांसद मकर द्वार पर विरोध कर रहे थे, तो राहुल गांधी वहां आ गए. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने के लिए दूसरी जगह का इस्तेमाल करने को कहा. लेकिन वे जानबूझकर वहां आए.  

आज राहुल का का आचरण सबने देखा. राहुल ने सुरक्षाबलों की बात नहीं मानी. भाजपा शालीनता से प्रदर्शन कर रही थी. हमारे सांसदों के साथ राहुल ने धक्का-मुक्की की. कांग्रेस ने गैर भारतीय आचरण किया है.