Rajasthan Bypoll Results 2024: भाजपा की रिकॉर्ड जीत, 7 में से 5 सीटें जीतीं, एक सीट पर BAP के प्रत्याशी की जीत, जानिए क्या है दौसा सीट का हाल?

Rajasthan Bypoll Results 2024: भाजपा की रिकॉर्ड जीत, 7 में से 5 सीटें जीतीं, एक सीट पर BAP  के प्रत्याशी की जीत, जानिए क्या है दौसा सीट का हाल?

जयपुर : राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना लगभग पूरी हो चुकी है. 7 में से 5 सीटों पर बीजेपी ने परचम लहराया, तो एक सीट पर BAP प्रत्याशी ने जीत हासिल की. तो दौसा उपचुनाव में कांग्रेस जीती. आपको बता दें कि दौसा सीट पर बीजेपी की अपील पर फिर से काउंटिंग हुई. सभी 10 पोलिंग बूथों की रिकाउंटिंग हुई. किसी भी बूथ में कोई अन्तर नहीं है. वीवीपैट स्लीप की इन बूथों पर गणना हो रही है.  यहां BJP प्रत्याशी को कांग्रेस उम्मीदवार से शिकस्त हासिल हुई है. वहीं सलूंबर में मतगणना के अंतिम दौर में बड़ा उलट-फेर हुआ है. यहां BAP के जितेश कुमार कटारा को शिकस्त देते हुए बीजेपी की शांता अमृतलाल मीणा ने जीत ​हासिल की. खींवसर में आएलएपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा है. यहां पर BJP के रेवंतराम डांगा ने जीत हासिल की. झुंझुनूं सीट पर BJP ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. प्रदेश की झुंझुनूं, खींवसर, चौरासी, देवली-उनियारा, सलूंबर, दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी. 

देवली उनियारा में BJP को मिली जीत:
देवली उनियारा उपचुनाव में BJP को जीत मिली है. BJP के राजेंद्र गुर्जर ने 40,914 मतों से बड़ी जीत दर्ज की है. BJP प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर को 1,00,259 मत मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा रहे दूसरे स्थान पर रहे हैं. नरेश मीणा को मिले 59,345 मत मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा को 31,138 मत मिले हैं.

चौरासी में BAP के अनिल कुमार कटारा विजयी: 
डूंगरपुर जिले की चौरासी सीट पर हुए उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के अनिल कुमार कटारा विजयी हुए. यहां पर 10 उम्मीदवार चुनावी रण में थे. इस चुनाव की 18 राउंड की मतगणना पूरी होने पर BAP के अनिल कुमार कटारा को विजयी घोषित किया गया. कटारा को 89161 वोट मिले हैं. वो बीजेपी के कारीलाल से 64791 वोटों से संतोष करना पड़ा. चौरासी सीट पर आदिवासी वोटर काफी महत्वपूर्ण साबित हुए. BJP और आदिवासी पार्टी दोनों ने ही युवा चेहरों पर दांव लगाया लेकिन आखिरकार आदिवासी पार्टी को बहुमत मिला.

रामगढ़ में  BJP के सुखवंत सिंह जीते: 
अलवर की रामगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव में सुखवंत सिंह ने जीत हासिल की. अलवर जिले की रामगढ़ सीट पर उपचुनाव की मतगणना के अंतिम चरण की काउंटिंग में  BJP की जीत तय हो गई है.  BJP के सुखवंत सिंह ने कांग्रेस के आर्यन खान को शिकस्त देते हुए यहां विजयी हासिल की है.

झुंझुनूं में बीजेपी के राजेंद्र भांबू जीते: 
राजस्थान की झुंझुनूं विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. झुंझुनूं विधानसभा सीट पर 22 राउंड की काउंटिंग में BJP ने जीत हासिल की. BJP प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू को 90425 वोट मिले हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को 42848 वोटों से पीछे छोड़ा हैं. ओला को कुल 47577 वोट मिले. निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व राजेन्द्र सिंह गुढ़ा को 38751 वोट मिले हैं.

सलूंबर में BJP जीती: 
सलूंबर उपचुनाव में BJP की शांता अमृतलाल मीणा ने जीत हासिल की हैं. मतगणना के अंतिम दौर में  BJP का बढ़त मिली. शांता ने भारतीय आदिवासी पार्टी के जितेश कुमार कटारा को पीछे छोड़ते हुए यह जीत  BJP की झोली में डाल दी.

खींवसर में BJP के रेवंतराम डांगा जीते: 
नागौर के खींवसर उपचुनाव में BJP के रेवंतराम डांगा की जीत लगभग तय है. आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल को बड़ा झटका लगा है. उनकी पत्नी कनिका बेनीवाल अंतिम दौर की काउंटिंग में काफी पिछड़ चुकी हैं. ऐसे में उनका चुनाव में जीतना मुश्किल हो गया है.

दौसा में कांग्रेस के डीसी बैरवा जीते:
दौसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के डीसी बैरवा ने जीत हासिल कर ली है.वहीं भाजपा के जगमोहन मीणा की हार हो गई है. हार के बाद BJP प्रत्याशी जगमोहन का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है साथ में रहने वालों ने छुरा घोंपा है. समाज सेवा का काम जारी रहेगा. लोगों ने इतना प्यार दिया. हार की संभावना से निराश नहीं हूं.